चडींगड 18 मार्च अग्रजन पत्रिका से इद्रां गुप्ता- सोमवार को चंडीगढ़ सेक्टर 17 के होटल सिटी हार्ट में रेनबो लेडीज क्लब ने मायर कुकवेयर के सहयोग से होली का उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया जिसमे सेकड़ो की संख्या में महिलाओ ने हिंसा लिया | क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं संयोजक ज्योति सहगल ने बताया की यह कार्यक्रम दो दिन बाद आने वाली होली के उपलक्ष में रखा गया था, जिसमे सभी महिलाओ ने फूलो के साथ होली खेली । क्लब की प्रधान पूनम सहगल ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी होली के पर्व को कुछ अलग ढंग से सेलिब्रेट किया गया इसमें महिलाओ को आयल फ्री कुकिंग सिखाई गई , भिन भिन तरह की प्रतियोगिता करवाई गई , बहुत सी गेम्स खेली गई , डीजे पर खूब डांस किया गया | ज्योति डीप एवं तनु भंबारी के द्वारा महिलाओ को आयल फ्री कुकिंग सिखाई गई | उन्होंने बताया की किस प्रकार हम बिना घी इस्तेमाल किये भी कुकिंग कर सकते है और अपनी सेहत का पूरा धयान रख सकते है | इस मोके पर उन्होंने कई तरह के किचन टिप्स भी दिए | खूब सरे गिफ्ट्स बांटे गए |
क्लब की महिलाओ द्वारा स्टेज पर एक से बढ़कर एक पर्फोमन्स दी गई | ज्योति सहगल ने बताया की इस तयोहार को लेकर महिलाओ में बहुत ही उत्साह नजर आ रहा था सभी महिलाओ ने होली के गांनो पर खूब डांस व मस्ती की इस मोके पर जाने माने पॉलीवुड एक्टर परमवीर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की | इस मोके पर जाने माने एक्टर परमवीर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की|
इस मोके पर टीसीरीज के मशहूर गाने चन मखना की पूरी टीम भी मौजूद रही जिसमे सिंगर शीनू , रियाज़ प्रोडक्शन के डायरेक्टर प्रदीप सिंह , प्रभसिमरण , जी विशेष अतिथि रहे | क्लब द्वारा सिंगर शीनू जी को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया और महिलाओ को शीनू जी की मिसाल देकर प्रेरित किया गया की किस प्रकार शीनू जी कई साल बाद कोमा से ठीक होकर आई है और आज एक बहुत ही जानि मानी सिंगर बन चुकी है |
क्लब की प्रधान पूनम सहगल ने महिलाओं को सम्भोदित करते हुए कहा कि आजकल महिलाये या तो अपने घर मे बिजी रहती है या अपने कामकाज में इसलिए रेनबो क्लब की ओर से सब को एकजुट कर इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जिस प्रकार महिलाओ पर अत्यचार हो रहे है हम सब को एक जुट हो महिलाओ के विषय मे समाज की सोच को बदलना है ताकि महिलाओ को उनका पूरा हक और समाज मे सम्मान मिल सके। इस कार्यकृम की आयोजक ज्योति सहगल ने कहा कि वे रेनबो लेडीज क्लब की ओर से महिलाओ को लेकर समय समय पर आयोजन करवाती रहती है ! एक्टर परमवीर जी ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा और जिस प्रकार से रेनबो लेडीज क्लब की पूनम सहगल और ज्योति सहगल ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया है वो सराहनीय है बहुत कम ऐसी संस्थाए है जो महिलाओं को घर की चार दिवारी से निकाल ऐसे आयोजन करती है कामकाज करने में वयस्त और हाउस वाइफ महिलाओ के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि गेट टू गेदर का ये सिलसिला चलता रहे मै इस क्लब के आयोजक और सभी मेम्बरों को बधाई देते है