पंचकूला, 21 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला के दुकानदारों व उनके स्टाफ के लिये कोविड-19 टीकाकरण अभियान की नई पहल करने के उपरांत आज उन्होंने अमरटेक्स इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों के साथ-साथ सभी श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया।
इस मैगा कैंप का आयोजन पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री की कार्यकारी समिति द्वारा पंचकूला स्वास्थ्य विभाग की सहायता से चैंबर के अध्यक्ष श्री अरूण ग्रोवर की देखरेख में किया गया। इस कैंप में लगभग 600 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया।
श्री गुप्ता ने पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज की इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि पंचकूला की ओद्योगिक इकाईयों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि वहां कार्यरत श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाये ताकि उन्हें इस बीमारी से बचने के लिये कोविड सुरक्षाचक्र की डोज दी जा सके। उन्होंने इस कैंप में पैरा मैडिकल स्टाफ द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की भी सराहना की और कहा कि वे अग्रीम पंक्ति में आकर लोगों का टीकाकरण कर रहे है।
श्री गुप्ता ने कहा कि कारखानों में कार्यतर सभी श्रमिकों/कर्मचारियों को कवर करने के लिये इस तरह के और शिविर भी आयोजित किये जाने चाहिये। उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि आज शिविर में लोगों द्वारा सभी कोविड मानदंडों का पालन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित श्रमिको व कर्मचारियों से बातचीत की और बताया कि मास्क व कोविड टीकाकरण के माध्यम से कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।
पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अरूण ग्रोवर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में पंचकूला में कोविड टीकाकरण अभियान तीव्र गति से चल रहा है। इसी कड़ी में चैंबर की कार्यकारी समिति ने आज एक मैगा टीकाकरण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने श्री गुप्ता को आश्वासन दिया कि इस तरह के और भी शिविर आयोजित किये जायेंगे ताकि उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने इस टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन के लिये रेडक्राॅस सोसायटी का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने दूर स्थित उद्योगों के श्रमिकों व कर्मचारियों को बसों के माध्यम से शिविर तक लाने का काम किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, सिविल सर्जन जसजीत कौर, डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डाॅ विकास गुप्ता, पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अमरनाथ गोयल, उपाध्यक्ष पुनित गुप्ता, महासचिव राजन नंदा, कार्यकारी सदस्य गुलशन बब्बर, बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के रोहित सेन, डीपी सिंघल, संजीव तलवार, विनय नारद, अशोक सिंगला, वरूण ग्रोवर, करण ग्रोवर, शिवम ग्रोवर, अजय गुप्ता तथा सुमित अग्रवाल, उपस्थित थे।