पंचकूला-- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- दिनांक 30 जनवरी को पंचकूला सेक्टर 16 की रहने वाली पूनम सहगल को समाजिक एवं कला के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए दिल्ली में *स्टार अचीवर अवार्ड* से सम्मानित किया गया जिसमें *मिस वर्ल्ड एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस आदिति गोवित्रीकर* मुख्य अतिथि रही एवं *बॉलीवुड सिंगर शालिनी कश्यप* विशेष अतिथि रही। इस मौके पर ऑल ओवर इंडिया से जाने माने नेशनल एवं इंटरनेशनल ज्योतिष टैरो कार्ड रीडर एवं कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद रही। पूनम सहगल ने बताया उन्हें समाज में अपनी समाजिक सेवाएं देते करीब 20 साल से भी अधिक हो गए हैं। गरीब लड़कियों की शादी करना , समय-समय पर वृद्धाश्रम जाना , गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाना, साधना इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटली हैंडीकैप में जाकर हर त्यौहार मनाना ग्रीन प्लांटेशन ड्राइव वुलेन क्लॉथ ड्राइव , झुगी झोपड़ी मैं रहने वालों को सर्दियों में कंबल जुराबे जूते एवं जरूरत का समान देना गरीब बच्चों को पुस्तकें एवं स्टेशनरी का सामान बांटना आदि जैसे कई कार्य कर रहे हैं। वह पिछले 15 सालों से निशुल्क साईं संध्या कर रही है। समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाना एवं मेडिकल हेल्थ कैंप लगाना जैसे कार्य भी हर साल करती है । उन्हें किसी भी तरह की सेवा करने में बहुत सुख की अनुभूति होती है। उन्हें हाल ही में 26 जनवरी को हरियाणा के राज्यपाल द्वारा भी स्टेट लेवल से सम्मानित किया गया था। पूनम सहगल शिरडी साईं सेवा समिति की वाइस प्रेसिडेंट , राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की हरियाणा स्टेट की वाइस प्रेसिडेंट , वुमन पावर सोसायटी की हरियाणा स्टेट की वूमेन सेल के इंचार्ज एवं रेनबो लेडीज क्लब की प्रेसिडेंट है।इसके अलावा पूनम सहगल कई तरह की एनजीओ के साथ भी जुड़ी हुई है । इससे पहले इन्हें वुमन पावर सोसाइटी की तरफ से राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।पूनम सहगल जी इस पुरस्कार के लिए हरियाणा के राज्यपाल जी का धन्यवाद करती हैं एंव अपने परिवार एवं साथियों का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने समय-समय पर उनका हर तरह से साथ दिया।