चंडीगढ़, 26 अक्तूबर- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- हरियाणा के विद्यार्थी अब आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से आॅनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। राष्टÑीय कृषि उच्च शैक्षणिक परियोजना के तहत सोमवार को एक आॅनलाइन कृषि कौशल सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू हुआ , जिसका उदघाटन वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति एवं वाइस प्रेसीडेंट (रिसर्च, इंटरप्राइज एवं इंटरनेशनल) प्रोफेसर डेबोराह स्वीनी ने किया। इस कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते फिजिकली रूप से आस्ट्रेलिया में जाकर पढ़ाई करना अभी संभव नहीं है इसलिए आॅस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी की ओर से एक आॅनलाइन कृषि कौशल सशक्तिकरण कार्यक्रम लॉन्च किया गया। इसके तहत अब विद्यार्थी विदेशों की तर्ज पर आॅनलाइन माध्यम से शिक्षा हासिल कर सकेंगे। जब कोरोना काल समाप्त हो जाएगा तो फिजिकली रूप से भी वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ सकेंगे और वहां के वैज्ञानिकों व कृषि उद्यमियों से मिलकर कृषि की नवीनतम तकनीकों और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली व्यापार की बारीकियों की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में देश के 14 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा उद्योग जगत, बैंकिंग व राष्टÑीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक भी शामिल हुए।