रायपुररानी। - अग्रजन पत्रिका से अग्रवाल।
-- लगभग पिछले 20 वर्षो से मनोरंजन की दुनिया से जुड़े रायपुररानी निवासी कलाकार गुलशन वर्मा व बरवाला ब्लाक के गांव कामी निवासी शिव कुमार हास्य कलाकार ने नैशनल लेवल की फिल्म नाटी गैंग में अभिनय कर न केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए भी मिसाल पेश की। क्षेत्र के दोनों कलाकारों ने लेखक निर्देशक पंकज कुमार विराट की पंच परमेश्ठी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड व त्रयंबक्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म नाटी गैंग में मुंबई के एकटर मुकेश तिवारी के साथ विलेन का किरदार निभाया। गुलशन वर्मा ने बताया कि 31 मई को देशभर में रिलीज होने वाली फैमिली फिल्म जिसमें कामेडी के साथ-साथ ठगी से बचाव का संदेश की शूटिंग मुबई, गोवा सहित कई मनोरम स्थानों पर की गई जिसमें एक्टर वीरेन बीका, रमनजीत सिंह व एकट्रैस रश्मि मिश्रा, मोनिका रावण, विविधा और सोनिया बंसल ने अहम किरदार निभाए।
-- रायपुररानी निवासी गुलशन वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 2005 में पंजाबी फिल्म नलैक में विवेक शौक के साथ कार्य कर चुके है। कामेडी कलाकार गुलशन ने बताया कि मुंबई के मशहूर ड़ायरैक्टर शाम बेनेगल के साथ ऐतिहासिक फिल्म जंग-ए-आजादी में वीर सावरकर की भूमिका भी निभा चुके है, इसके अलावा चंद्रावल-2, सिक्योरिटी टाइट, दिन दिहाड़े लै जानगे, भुत्ता दी फैमिली, साहूकार, कमला बेड़ा समझाए केड़ा, कंजूस, किरोडी राम सहित पंजाबी सीरियल व चंड़ीगढ़ दुरदर्शन में सहायक कलाकार के साथ-साथ कामेडी अभिनय कर चुके है। गुलशन वर्मा ने बताया कि वह हिंदी के साथ-साथ पंजाबी व हिमाचली फिल्मों और एल्बम सांग में अपनी प्रस्तुति दे चुके है व अभी तीन और फिल्मों में कार्य कर रहे है। वर्मा ने बताया कि मुंबई के नैशनल स्तरीय निर्देशक व कलाकारों की टीम के साथ कार्य करना उनके जीवन का बहुद ही खास अनुभव रहा।