Entertainment
चर्चा में निक जोनस की मेहंदी, हाथ पर लिखा है 'ओम'
December 01, 2018 10:44 PM
ट्रेंडिंग कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 1 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई. शादी के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टा पर मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग की ये फोटोज काफी कलरफुल हैं. भारतीय रंग में रंगे निक ने भी हाथों में मेहंदी रचाई. एक फोटो में निक के हाथों में लगी मेहंदी की झलक देखने को मिली है. तबसे उनकी मेहंदी चर्चा में बनी हुई है.
निक की मेहंदी में सबसे आगे ऊं लिखा है. तस्वीर धुंधली होने की वजह से बाकी के शब्द साफ नजर नहीं आते. संभव है कि ऊं के बाद इंग्लिश में प्रियंका का नाम ही लिखा होगा.