पंचकूला। - सत्यनारायण गुप्ता- शहर के विभिन्न सेक्टरों में बने पार्कों को यूरोपियन देशों के सुंदर पार्कों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। पंचकूला नगर निगम ने एक एकड़ से ज्यादा बड़े पार्कों का नए डिजाइन में तैयार कर इन्हें रिडेवलप करने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत सेक्टर 6 और 20 के पार्कों से करने का फैसला लिया है। इनकी ड्राइंग तैयार कर पार्कों की री-डेवलपमेंट जल्द शुरू होगी। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम अधिकारियों को नए डिजाइन से पार्कों में काम शुरु करने के लिए कहा है।
मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि नए डिजाइन पार्कों में वाॅटर बॉडी, हार्ड सरफेस वाॅकिंग ट्रैक, सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक सहित दो बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए जाएंगे। पार्क के एक कोने में बच्चों के लिए प्ले एरिया और ओपन एयर जिम के साथ झूले लगे होंगे। इससे शहर वासियों को अपने घर के नजदीक ही स्पोर्ट्स एक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। पार्क में ग्रीनरी के बीचोंबीच लोगों के बैठने की सुविधा हाेगी। पौधों के लिए बढ़िया गमले होंगे और पार्क में पैदल चलने के लिए बने रास्तों पर लगे लैंप पोस्ट के साथ-साथ पाथ डेकोरेशन लाइट्स लगेंगी।
कुलभूषण गाेयल ने बताया कि निगम एरिया में इस वक्त कुल 276 पार्क हैं। इनमें से 241 पार्कों को पार्क डेवलपमेंट कमेटियों का गठन कर डेवलप किया गया है। इन कमेटियों में पार्क के आसपास रहने वाले घरों के लोगों को शामिल किया गया है। इन पार्कों को डेवलप करने के लिए निगम हर महीने पेमेंट दे रहा है। पहले पार्क डेवलपमेंट कमेटियों के सदस्यों को पार्क डेवलप करने के लिए 3 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर प्रतिमाह के हिसाब से पेमेंट दी जाती थी, जिसे जुलाई, 2021 में हुई हाउस मीटिंग में बढ़ा दिया गया है। अब एक एकड़ से कम एरिया में बने पार्कों को 5 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर प्रतिमाह और एक एकड़ से ज्यादा एरिया में बने पार्कों को 4 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर के हिसाब से प्रतिमाह पेमेंट दी जा रही है। नगर निगम पहले पार्क डेवलपमेंट कमेटियों को हर माह करीब 17 लाख रुपए की पेमेंट कर रहा था लेकिन अब प्रति स्क्वेयर मीटर के चार्जेस बढ़ने पर निगम हर महीने करीब 25 लाख रुपए पार्क डेवलपमेंट कमेटियों को दे रहा है। साल में करीब 3 करोड़ रुपए की पार्क डेवलपमेंट कमेटियों को पेमेंट हो रही है। शहर में एक एकड़ से ज्यादा एरिया वाले करीब 56 पार्क हैं जिन्हें री-डिजाइन कराया जाएगा।