पंचकूला 18 जनवरी,2024
विद्युत विभाग विभिन्न विभागों एच एस वी पी, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, नगर निगम जैसे विभागों के साथ आपसी समन्वय में यवनिका टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला श्री पी के दास के मार्गदर्शन में आयोजित पुस्तक मेले के तीसरे दिन साईबर युग में किताबें और ई- बुक्स विषय पर विमर्श का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए दिल्ली से आई प्रख्यात साहित्यकार श्रीमती सुषमा गुप्ता जी ने कहा कि इस टैक्नोलिजी युग में ई-बुक्स का लाभ हर बच्चे को उठाना चाहिए। इस भागते समय में समय का सदुपयोग सब से जरूरी है। ई-बुक्स यात्राओं के दौरान या कहीं भी आप जाए आप के फोन और लैपटाॅप में आप के साथ चलती है। और इस तरह आप अपने रोजमर्रा के काम करते हुए भी साहित्य से लगातार जुडे रह सकते हैै। उन्होने कहा कि बच्चों को एकैडमिक किताबों के साथ साहित्य के साथ कितााबें पढ़ना बहुत जरूरी है क्योंकि एकैडमिक किताबें जानकारी देती है पर जीवन जीने की सही दृष्टि साहित्यक किताबें देती हैै।