समाज उत्थान में अग्रवाल समाज का अहम योगदान-तरुण भंडारी
अग्रजन पत्रिका सत्यनारायण गुप्ता
-अग्रवाल समाज पंचकूला ने किया तरुण भंडारी को मुख्यमंत्री का राजनीतिक सचिव बनने पर किया सम्मानित
-प्रतिनिधि बोले, पंचकूला के विकास को मिलेगी नई गति
पंचकूला 16 जनवरी। तरुण भंडारी को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का राजनीतिक सचिव नियुक्त किए जाने पर समस्त अग्रवाल समाज पंचकूला के सदस्यों ने सेक्टर 16 में सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और तरुण भंडारी बड़ी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। समारोह में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, पार्षद सुनीत सिंगला, समाजसेवी मुकेश सिंगला, दीपक गर्ग, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, डा. नरेश मित्तल, दीपक बंसल की मौजूदगी में अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने शाल, फूलमालाओं से तरुण भंडारी को सम्मानित किया गया।
तरुण भंडारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के उत्थान में अग्रवाल समाज का उल्लेखनीय योगदान है। आज मुझे अपनों के बीच काफी गौरवांवित महसूस हो रहा है। भाजपा के पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी पंचकूला में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी। पंचकूला विकास में प्रदेश में अहम भूमिका निभाएगा। अग्रवाल समाज के विभिन्न वक्ताओं ने केंद्रीय नेतृत्व का पंचकूला के निवासी लोकप्रिय नेता को तरुण भंडारी को मुख्यमंत्री का राजनीतिक सचिव नियुक्त करने पर आभार व्यक्त किया। पंचकूला से विधानसभा सीट भाजपा की हार के बाद यहां के लोग सरकार में स्वयं को अकेला महसूस करने लगे थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने तरुण भंडारी को मुख्यमंत्री का राजनीतिक सचिव नियुक्त करके सरकार में खाली हुई पंचकूला की जगह को भर दिया गया है। मुकेश सिंगला ने कहा कि तरुण भंडारी को सरकार में मिला यह पद पूरे पंचकूला के लिए गर्व की बात है। पंचकूला में यह पहली बार हुआ है कि किसी नेता को सरकार में इतना बड़ा पद मिला है। सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के विकास को तेज गति कैसे देनी है, वह तरुण भंडारी अच्छे से जानते हैं। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि तरुण भंडारी की नियुक्ति के बाद अब पंचकूला राजनीतिक दृष्टि में सरकार में भागीदारी में पिछड़ा नहीं रहा है।
तरुण भंडारी के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मेयर कुलभूषण गोयल, पार्षद सुनीत सिंगला, मुकेश सिंगला, दीपक गर्ग, सत्यनारायण गुप्ता, मंच संचालक डा. सुरेंद्र सिंगला कविराज, प्रदीप गर्ग, कुसुम कुमार गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, टोनी गुप्ता, विजय गर्ग, सत्यनारायण गुप्ता, राकेश गोयल, राज गर्ग, मुकेश बंसल, भगवान दास मित्तल, मनोज अग्रवाल, सुदर्शन सिंगला, दिनेश गप्ता, पंकज बंसल, पवन मित्तल, सौरव गर्ग, नरेश गोयल, डा. नरेश मित्तल, साहिल गुप्ता, रमन सिंगला, सुभाष जागलानी एडवोकेट संजय जैन, विजय अग्रवाल, विजय गर्ग, कृष्ण गोयल ,अनिल गोयल, अशोक जिंदल, रजनीश सिंगला, कृष्णा गोयल, सुधीर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, लक्की, देवी दयाल, सतीश मंगल, भूपेंद्र बब्बू, बिंदर गुर्जर सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।