*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कर सकते है आवेदन*
*17 मार्च से शुरू होगी भर्ती परीक्षाएं*
सत्यनारायण गुप्ता
पंचकूला, 19 जनवरी- कमांडिंग ऑफिसर वन एयरमैन सलैक्शन सेंटर अंबाला ने बताया कि भारत सरकार की अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर पदों (लड़के और लड़कियों) के लिए भर्ती शुरू हो गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 फरवरी तक फाॅर्म के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 (दोनों दिन शामिल) के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उक्त पदो के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता गणित, भैतिकी और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास या इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा नाॅन मेडिकल स्ट्रीम के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं इंटरमीडिएट और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक या अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल और 50 प्रतिशत अंको के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स होना अनिवार्य है। इन पदों पर अभ्यार्थियों की भर्ती परीक्षाएं 17 मार्च 2024 से शुरू होगी। इन पदों के लिए सिर्फ अविवाहित लड़के-लड़कियां ही आवेदन कर सकते है। चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा और नियुक्ति अवधि 4 साल होगी। हर साल 10 फीसदी प्रमोशन और सेवानिवृति के बाद सेवा निधि पैकेज के रूप में 10 लाख 4 हजार रुपये दिए जाएंगे। इन पदों के लिए आवदेन करने वाले पुरूष उम्मीदवारों का कद 152.5 से.मी और महिला उम्मीदवारों के लिए 152 से.मी होना चाहिए। उम्मीदवार चिकित्सा मानदंड पात्रता, नौकरी विवरण के लिए https://agnipathvayu.cdac.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।
*भर्ती के लिए इस तरह करें आवेदन*
सबसे पहले उम्मीदवार https://agnipathvayu.cdac.in पर लाॅगइन करें। इसके बाद आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन के दौरान 10वीं, 12वीं और उच्च शिक्षा के सर्टिफिकेट अपलोड करें। पासपोर्ट साइज तस्वीर अपलोड करें और इस बात का ध्यान रखें कि तस्वीर दिसंबर 2023 से पहले की न हो। बाएं हाथ के अंगूठे के निशान और सिग्नेचर की तस्वीरें अपलोड करें। उम्मीदवार के माता-पिता या गार्डियन के सिग्नेचर की तस्वीरें अपलोड करें। इन पदों पर आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क और पंजीकरण शुल्क कुल 550+जीएसटी है। पेमेंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से की जा सकती है।