पंचकूला ब्रेकिंग-
-हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में 'हमारे शहर में वर्षा ' विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बच्चों द्वारा तैयार की गई चित्रकला व पेंटिंग को देखते हुए। इस कार्यशाला में 400 से अधिक विद्यार्थियों तथा कलाकारों ने भाग लिया।
-कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा पावर यूटिलिटीज के अध्यक्ष पी के दास द्वारा की गई। इस कार्यशाला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान भी उपस्थित रहे।
- कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे बनाई जा रही पेंटिंग से खासे प्रभावित हुए मुख्य सचिव, शाबाशी देते हुए बढ़ाया मनोबल
- कहा- इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मिलता है मंच