सफीदों, (सतीश मंगला): नगर के रामपुरा रोड पर शुक्रवार को 13वां कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का संयोजन पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश जैन ने किया। वहीं बतौर अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक आर्य व भाजपा महिला मंडलाध्यक्ष रामरती वर्मा ने शिरकत की। शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक आर्य ने भी अपना वैक्सीनेशन करवाया। कैंप के संयोजक राकेश जैन ने अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। कैंप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर सैंकड़ों लोगों का टीकाकरण किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालना करके व वैक्सीनेशन करवाकर ही ही हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक बनकर हम सबको बिना किसी भ्रांति में आए कोरोना का टीका जरूर करवाना चाहिए। टीकाकरण करवाने के उपरांत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और दोनों ही प्रकार की वैक्सीन अच्छी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे टीकाकरण करवाने के साथ-साथ जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, बाहर जाने पर मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लोगों को कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से नि:शुल्क लगाई जा रही है। अपने संबोधन में कैंप के संयोजक राकेश जैन ने शिविरों के आयोजन में स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। उनका प्रयास है कि सफीदों का कोई भी नागरिक वैक्सीन लगवाने से अछूता ना रहे। कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवाने का उनका यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा।