*गृह मंत्री ने देशवासियों को आगाह किया*
*देश मे छुपे हुए ग़द्दारों से संभल कर रहना होगा- अनिल विज*
*पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता-विज*
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने देशवासियों को आगाह करते हुए कहा है कि देश मे छुपे हुए ग़द्दारों से संभल कर रहना होगा।
श्री विज ने ट्वीट करके कहा कि "पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता । संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से"।
उधर, गौरतलब है कि क्रिकेट प्रशंसकों का मानना है कि इस मैच की हार भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलवा सकती है क्योंकि इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी और अच्छे व बेहतर ढंग से अगले आने वाले मैचो में उतरेंगे और टीम इंडिया को जिताएंगे।
उल्लेखनीय है कि रविवार को यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराकर उसे विश्व कप में लगातार छठी जीत से वंचित किया था। भारत से जीत के लिए मिले 152 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाजो ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया।
-