*दिल्ली- शराब शौकीनों के लिए बड़ा झटका: 1अक्टूबर से डेढ़ महीने तक बंद रहेगी शराब की दुकानें*
*नई दिल्ली:* दिल्ली सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजधानी में नई आबकारी नीति लागू की गई है इस वजह से 1 अक्टूबर से शराब की सभी प्राइवेट दुकानों को बंद कर दिया जाएगा इस दौरान सिर्फ सरकारी शराब की दुकानों को ही खुलने की अनुमति होगी यानी अगले 45 दिन तक दिल्ली में शराब की भारी किल्लत होने की संभावना है यही नहीं, इस दौरान शराब की दुकानों पर लंबी कतार लगने और शराब के आउट ऑफ स्टॉक होने की स्थिति बन सकती है दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में निजी शराब की दुकानें 1 अक्टूबर से डेढ़ महीने बंद रहेंगी जोकि कुल शराब दुकानों की करीब 40 फीसदी हैं दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 266 निजी शराब की दुकानों सहित सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिए निजी कंपनियों को दे दी गई हैं वहीं नए लाइसेंस धारक शहर में शराब की खुदरा बिक्री 17 नवंबर से शुरू करेंगे हालांकि इस दौरान शराब की खुदरा बिक्री के लिए सरकारी शराब की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन ये सरकारी दुकानें 16 नवंबर को बंद हो जाएंगा आबकारी विभाग ने कही ये बातहालांकि दिल्ली में शराब के संभावित सकंट को देखते हुए आबकारी विभाग सर्तक है इस बारे में आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकारी शराब की दुकानों को मांग में इजाफा होने की संभावना के मद्देनजर पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया है शराब माफिया उठा सकते हैं इस मौके का पूरादिल्ली सरकार ने प्राइवेट दुकानों को 1 अक्टूबर से बंद करने का तो फैसला ले लिया है लेकिन दिल्ली की शराब की जरूरत को कैस पूरा किया जाएगा इसकी कोई तैयारी नहीं की है ऐसे में माना जा रहा है कि शराब माफिया इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं हालांकि आबकारी विभाग ने सभी होलसेलरों से कहा है कि वे अगले चार महीने का स्टॉक वैसे ही मेंटेन करते रहें जैसे अभी कर रहे हैं शराब के स्टॉक में किसी भी तरह की कमी न करें नई आबकारी नीति से दूर होगी ये दिक्कतदिल्ली में मौजूदा शराब की दुकानों के आवंटन की बात करें तो कुल 272 वॉर्ड में शराब की करीब 850 दुकानें हैं इनमें से 50 फीसदी दुकनें सिर्फ 45 वॉर्ड में ही हैं इनमें से 79 वॉर्ड तो ऐसे हैं जहां पर एक भी शराब की दुकान नहीं है वहीं, 45 ऐसे वॉर्ड हैं, जहां एक से दो दुकानें हैं नई आबकारी नीति 2021- 22 के मुताबिक, दिल्ली के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 272 निगम वार्डों को 30 जोन में बांटा गया है नई दिल्ली नगर पालिका परिषद एरिया और दिल्ली छावनी में 29 दुकानें होंगी, जबकि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शराब की 10 रिटेल दुकानें होंगी।