पंचकूला 23 सितंबर 2021। हरियाणा वीर व शहीदी दिवस के अवसर पर विश्वास फाउंडेशन, समाचार पत्र विक्रेता संघ, श्री सालासर बालाजी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट व स्वदेशी जागरण मंच ने मिलकर आज वीरवार को मेन मार्केट सेक्टर-11 पंचकूला में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर कोरोना महामारी के कारण अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जैसे की सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 25 रक्तदानियों ने दूसरों की ज़िन्दगी बचाने के लिए अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रधान श्री अश्वनी कुमार, महासचिव राजीव चौहान व जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर विशाल सैनी के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ राकेश जगोता भी मौजूद रहे। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। शिविर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2:30 बजे तक चला। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।
डॉक्टर विशाल सैनी ने बताया कि हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीदों की गौरव गाथाएं सदैव अपनी समृद्ध विरासत की याद दिलाएंगी। हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में उपायुक्त ने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए उनकी कुर्बानी को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
श्री अश्वनी कुमार ने कहा कि 23 सितंबर का दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राव तुलाराम का जन्म 9 दिसंबर 1825 को रामपुरा जिला रेवाड़ी में राव पूर्ण सिंह के घर हुआ था। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में राव तुलाराम के संघर्ष को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आज भी क्षेत्र का युवा वर्ग देश सेवा में अवसर के लिए तत्पर ही नहीं रहता बल्कि देश सेवा का मौका मिलने पर स्वयं को गौरवांवित भी महसूस करता है।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, साबुन व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।