पंचकूला, 5 जलाई ( इंद्रा गुप्ता ) : ट्राइसिटी के एक 5-वर्षीय चाइल्ड मॉडल- विहान चौधरी ने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि हासिल की है। गुरुकुल स्कूल, पंचकूला के नन्हें छात्र, विहान को देश भर के तमाम बाल मॉडल्स के बीच से, प्रसिद्ध बैंकिंग ब्रांड- अमेरिकन एक्सप्रेस की एक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल शूटिंग के लिए चुना गया है। कास्टिंग एजेंसी- साक्षी नागपाल फोटोग्राफी और साक्षी नागपाल के ही स्वामित्व वाली बनी पिक्चर प्रोडक्शन कंपनी ने इस विज्ञापन अभियान की टीम के सामने विहान की प्रतिभा पेश करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
'मुझे विहान पर बहुत गर्व है। इतनी छोटी उम्र में उसकी प्रतिभा के चलते उसे टॉप के मल्टी-नेशनल ब्रांड के इस तरह के एक महत्वपूर्ण काम को संभालने का मौका मिला है। इन दिनों वह यूरोप और यूक्रेन में एक विदेशी कलाकार के साथ शूटिंग कर रहा है। उसके पिता ईश चौधरी उसके साथ गये हैं, ' शिवानी चौधरी, विहान की मां ने बताया। उल्लेखनीय है कि यूरोप में विहान और उनके पिता का पूरा खर्च कंपनी द्वारा चुकाया जा रहा है। यूरोप में इस इंटरनेशनल शूट से पहले, एक बाल मॉडल के रूप में विहान पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता कर 'यंगेस्ट ट्रेंडसेटर ' का खिताब जीत चुका है। इसके अलावा, उसने 60 बार रैम्प वाक की है और उसके पास 40 मॉडलिंग टाइटल हैं। वह प्रीती हरपाल जैसे प्रसिद्ध गायकों के साथ कई पंजाबी एल्बमों में भी काम कर चुका है। यद्यपि वह पहले भी कई ब्रांड शूट कर चुका है, लेकिन इस बार एक इंटरनेशनल ब्रांड कैम्पेन के जरिये उसने न सिर्फ ट्राइसिटी, बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है।