प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज 50 हजार लोगों की भीड़ को संबोधित करेंगे. पहली बार किसी देश के नेता अमेरिका में इतना बड़ा शो कर रहे हैं. इस कार्यक्रम को 'हाउडी मोदी' नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे.
क्यों अहम है ह्यूस्टन
बहरहाल, यह कार्यक्रम भारत और अमेरिका दोनों ही देशों के लिए अहम माना जा रहा है. मोदी के इस कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन शहर को ही क्यों चुना गया और पिछले कुछ दिनों से रिश्तों में खटास के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्यों मान गए इसकी पड़ताल अहम है.
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम ह्यूस्टन में हो रहा है जो टेक्सास का एक शहर है. यहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी रहते हैं. ह्यूस्टन के अलावा डलास भी टेक्सास की प्रमुख जगह है. दोनों ही जगह उन टॉप 10 शहरों में शामिल हैं जहां भारतीय-अमेरिकी लोगों की संख्या अधिक है.