ढा़का। -- कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है, वैश्विक महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख के पार जा चुकी है वहीं, 1.50 लाख से अधिक लोगों की जानें गई हैं। दुनिया के 200 से ज्यादा देश मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, विश्व के कई देश लॉकडाउन है, हर जगह लोगों से कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंनिंग का पालन करो लेकिन लोग हैं कि मान ही नहीं रहे हैं, बांग्लादेश में भी एक धार्मिक आयोजन में सोशल डिस्टेंनिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं।
तस्लीमा नसरीन ने सरकार पर किया वार
बांग्लादेश में कोरोना लॉकडाउन के बीच एक धार्मिक नेता के जनाजे में हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई, लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की सभाओं पर बैन को लेकर सरकार के निर्देशों के बावजूद बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया में जनाजे में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी, जिस पर अब बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने विवादित बयान दिया है, उन्होंने सरकार को बेवकूफ तक कह दिया है।
तस्लीमा नसरीन ने कहा-सरकार बेवकूफ है
तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट किया, लॉकडाउन में सामूहिक सभाओं पर बैन के बावजूद बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया में एक धार्मिक नेता मौलाना जुबैर अहमद अंसारी के जनाजे में 50,000 लोग जमा हुए, बेवकूफ सरकार ने इन बेवकूफ लोगों को रोकने की कोशिश भी नहीं की। बता दें कि बांग्लादेश में अब तक 2,144 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं अब तक इस संक्रमण से 84 लोगों की जान भी जा चुकी है।
क्या होती है सोशल डिस्टेंसिंग?
बता दें कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है, जिसका मतलब होता है एक-दूसरे से दूर रहना, इस तरीके के जरिए संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है,जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैल जाते हैं, इनमें वायरस होते हैं, जो किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं।
जानिए 'कोरोना वायरस' से जुड़ी ये बेहद खास बातें
कोरोना वायरस एक श्वास संबंधी बीमारी है और किसी संक्रमित व्यक्ति की छींक, खांसी, थूक से हवा के जरिए दूसरे लोगों तक पहुंचती है, WHO के मुताबिक किसी भी चीज की सतह पर कोरोना वायरस कितनी देर टिका रहेगा ये उस जगह के तापमान और आर्द्रता पर निर्भर करता है।
अगर किसी सतह पर वायरस मौजूद है तो उसके जरिए ये वायरस किसी व्यक्ति में फैल सकता है इसलिए बार-बार कहा जा रहा है कि आप बाहर से आने या बाहर की चीजें छूने के बाद हाथ जरूर धोएं।
मोबाइल फोन में शीशा, प्लास्टिक और एल्युमिनियम होता है इसलिए इससे भी संक्रमण का खतरा है इसलिए अपने फोन को भी सेनेटाइज कीजिए।
घर और अपने आस-पास की चीजों को स्वच्छ रखिए। ना हाथ मिलाएं और ना गले मिले।