न्यूयॉर्क। --कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अमेरिका में सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि उसके इसके परिणाम भुगतने चाहिए। शनिवार को ट्रंप ने कहा कि अगर जानबूझकर चीन ने कोरोना वायरस को फैलने दिया है तो उसे इसके परिणाम भुगतने चाहिए। ट्रंप ने कहा कि अगर यह गलती थी तो गलती, गलती होती है। लेकिन अगर वो जानबूझकर इसके लिए जिम्मेदार हैं, हां मेरा मतलब है कि उन्हें इसके परिणाम जरूर भुगतने चाहिए।
पहले भी जता चुके हैं संदेह
इससे पहले ट्रंप ने शुक्रवार को चीन में कोरोना वायरस के चलते मौत के आंकड़े पर संदेह जताया था। ट्रंप ने संदेह जताया था कि चीन ने मौत का आंकड़ा दोगुना किया है, लेकिन यह अमेरिका के आंकड़ों के करीब भी नहीं है। ट्रंप ने चीन पर जानकारी को छिपाने का आरोप लगाया था। ना सिर्फ अमेरिका बल्कि ब्रिटेन और फ्रांस ने भी चीन में कोरोना वायरस के चलते हुई मौत के आंकड़ों पर संदेह जताया था। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किसान काफी प्रभावित हैं। किसानों को राहत देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने 19 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह रकम सीधे किसानों के खाते में जाएगी। इसके साथ ही सरकार किसानों, डेयरी व मीट उत्पाद को खरीदेगी।
लॉकडाउन खोलने की तैयारी
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप लॉकडाउन खोलने के लिए तीन चरण साझा किए और कहा कि संघीय दिशानिर्देश साझा किए जा रहे है, लेकिन इन दिशानिर्देशों के अनुसार गवर्नर अपने-अपने राज्यों में स्थिति को देखने के बाद उसके अनुरूप लॉकडाउन खोलने का फैसला ले सकते हैं।
38000 से अधिक लोगों की मौत
बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से शनिवार शाम तक कुल 38000 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 725000 पहुंच गई है। जबकि पूरी दुनिया की बात करें तो 23 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14792 है। जबकि इस वायरस के चलते भारत में 488 लोगों की मौत हो चुकी है।