नई दिल्ली। --पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए जूझ रही है। कई देश एक दूसरे की मदद के लिए सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस से निपटने में भारत की तैयारियों की डब्ल्यूएचओ सहित कई देशों ने तारीफ की है और अब इस कड़ी में स्विट्जरलैंड भी जुड़ गया है। स्विट्जरलैंड ने स्विस आलप्स के मैटरहॉर्न पहाड़ को रोशनी मदद से उस पर एक हजार मीटर का तिरंगा बनाकर स्विट्जरलैंड ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में भारत ने एकजुटता दिखाई है। tiranga दरअसल, भारत के लिए इस सम्मान की वजह यह भी है कि संकट की घड़ी में भारत ने एशिया हो या अफ्रीका, यूरोप या अमेरिका हर देश की मदद की है। पीएम मोदी ने तिरंगे के रंग से नहाए पर्वत की तस्वीर खुद रीट्वीट की है और कहा कि दुनिया कोविड19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रही है। महामारी पर निश्चित रूप से मानवता की जीत होगी।' कोरोना से लड़ने में भारत के प्रयास की सराहना कोरोना से लड़ने में भारत के प्रयास की सराहना बता दें भारत ने कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज के लिए कई देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजी है। वहीं दूसरे देशों ने भी कोरोना टेस्ट वाले किट भारत को दिए हैं। स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता जाहिर करने के लिए से भी बड़े आकार में तिरंगा बनाकर दर्शाया है। स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास ने इसकी फोटो ट्वीट करते लिखा कि स्विट्जरलैंड ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे सभी भारतीयों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की है। भारतीय दूतावास ने इसके लिए जेरमेट मैटरहॉर्न को धन्यवाद भी दिया हैं। भारत ने भेजी है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भारत ने भेजी है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोविड 19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में दूसरों की मदद करने वाले देशों को सलाम किया है। एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है। भारत द्वारा अमेरिका सहित कई देशों को मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति भेजे जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने यह बात कही है। बता दें कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की पहचान कोविड 19 के संभावित उपचार के रूप में की है। इसे न्यूयॉर्क में 1,500 से अधिक कोरोना वायरस रोगियों पर परीक्षण किया जा रहा है। पीएम मोदी ने री ट्वीट कर लिखी ये बात पीएम मोदी ने री ट्वीट कर लिखी ये बात पीएम मोदी ने री ट्वीट कर लिखी ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दूतावास के इसी ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा कि दुनिया कोविड-19 से एक साथ लड़ रही है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को दूर करेगी। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने COVID-19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में दूसरों की मदद करने वाले देशों को सलाम किया है। लाइट आर्टिस्ट गैरी हॉपस्टेटर ने तिरंगे से रोश्न किया 4,690 फुट ऊंचा पर्वत स्विट्जरलैंड के लाइट आर्टिस्ट गैरी हॉपस्टेटर ने 4,690 फुट ऊंचे पर्वत को तिरंगे के रंग से रोशन करने का काम किया है । भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी और विश्व व्यापार संगठन में भारत की सेकंड सेक्रटरी गुरलीन कौर ने ट्वीट किया, ' स्विट्जरलैंड ने दिखाया है कि वह कोविड19 से लड़ने में भारत के साथ खड़ा है। प्रति हिमालय से आल्पस तक दोस्ती। जरमैट टूरिजम आपका आभार।