जापान के ओसाका शहर में हो रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान जब कैमरे को जर्मन चांसलर ने देखा तो उन्होंने चौंकने वाला रिएक्शन दिया, जिसके बाद उन्होंने अचानक कैमरे से नजरें फेर लीं.
एंजेला मर्केल दरअसल पीएम मोदी से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने जब कैमरे को अचानक से देखा तो उन्होंने चौंकने वाला रिएक्शन दिया. हालांकि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि उन्हें किस चीज ने चौंकने पर मजबूर कर दिया. एंजेला मर्केल ने चौंकने के तुरंत बाद खुद को ठीक किया और प्रधानमंत्री मोदी से मुस्कुराते हुए चर्चा की. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मुलाकात में भी एंजेला मर्केल ऐसा ही रिएक्शन दे चुकी हैं.
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जर्मन चांसलर के खराब स्वास्थ्य की चर्चा है. दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल कई मौकों पर कांपती हुई नजर आ चुकी हैं.