दो देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मालदीव से श्रीलंका पहुंचे. यहां उन्होंने 21 अप्रैल को सेंट एंटनी चर्च में संडे ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस हमले में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिसमें 11 भारतीय थे.
पीएम मोदी ने 'पड़ोसी पहले' नीति के तहत श्रीलंका के साथ संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बंदरानाइक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी का यह तीसरा श्रीलंका दौरा है. इससे पहले साल 2015 और फिर 2017 में भी वह इस देश का दौरा कर चुके हैं. श्रीलंका पहुंचकर उन्होंने ट्वीट किया, ''श्रीलंका आकर बेहद खुश हूं. यह मेरी पिछले 4 साल में तीसरी यात्रा है. भारत जरूरत में अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलता.''