*मिस मे लवी यादव एवं मिसेज़ मे नेहा अग्रवाल, किरन शर्मा, अनीता शर्मा बनी बैसाखी क्वीन 2019*
*पंजाब से आया ढोल एंव पंजाबी कलचर मे सजा फौटो बूथ रहा आकृषन का केन्द्र*
*ढोल , भांगड़े एवं गिद्धे के साथ मनाया गया बैसाखी का त्यौहार*
पंचकूला-- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- रेनबो लेडीज क्लब द्वारा दिनाक 14 अप्रैल को पंचकूला सेक्टर 11 के होटल जलसा में बैसाखी का तयोहार बहुत धूम धाम से मनाया गया | क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी बैसाखी का तयोहार बहुत धूम धाम से मनाया गया जिसमे शहर की तकरीबन सेकड़ो महिलाओ ने हिसा लिया | पंजाब से आए ढोल एवं उनकी द्वारा गए बोलियों ने सब को नाचने पर मजबूर कर दिया | क्लब की महिलाओ द्वारा पंजाबी भंगड़ा एवं गिद्धा प्रस्तुत किया गया जिसकी तैयारी एक महीने से चल रही थी | मिस एवं मिसेज़ बैसाखी क्वीन 2019 का भी चयन किया गया जिसमे 25 से 40 साल की उम्र की महिलाओ में नेहा अग्रवाल विजेता रही , 40 से 50 उम्र की महिलाओ में किरन शर्मा विजेता रही, एवं 50 से अधिक उम्र की महिलाओ में किरन शर्मा विजेता रही | इसके इलावा मिस क्वीन का खिताब लवी यादव ने जीता | हर वर्ग में एक बैसाखी क्वीन का चयन किया गया | पूनम सहगल ने बताया की इस बार बैसाखी के तयोहार पर सभी महिलाओ के लिए ड्रेस कोड पंजाबी थीम पर रखा गया था " जिसमे फुलकारी की चुन्नी ,परांदी , पंजाबी सलवार सूट एवं पंजाबी जुती" रखी गई थी । इस कार्यक्रम को लेकर महिलाए में बहुत ही उत्साहित नजर आ रहा था उन्होंने एक महीने से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी | सभी महिलाए गिद्धा एवं भंगड़े की तैयारी में जोरो शोरो से जुटी हुई थी | इस कार्यक्रम में सभी महिलाओ को स्टेज पर अपना हुनर दिखने का मौका दिया गया | किसी ने पंजाबी फोक गाना गाया तो किसी ने पंजाबी बोलिया डाली , किसी ने भंगड़े में धूम मचाई तो किसी ने गिद्धे में | सूफी सिंगर मुकेश इनायत ने अपनी सुरीली आवाज़ से सबका मन मोह लिया |
ज्योति सहगल ने बतया की इस कार्यक्रम में टाइटल के साथ साथ कई तरह के सबटाइटल भी दिए गए भिन भिन तरह की गेम्स खिलाई गई , महिलाओ के लिए फोटो बूथ लगाया गया | कार्यक्रम को शहर के जाने माने एंकर निखिल ने सम्भोदित किया | इसके मोके पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की सीनियर वाईस प्रेजिडेंट सुधा भारद्वाज जी मुखय अतिथि रही , एवं मैक्स हॉस्पिटल मोहाली की एसोसिएट डायरेक्टर सीमा वाधवा जी , सूफी गायक मुकेश इनायत, एंव समाज सेवी सोनू सेठी जी विशेष अतिथि रहे |
क्लब की प्रधान पूनम सहगल ने महिलाओं को सम्भोदित करते हुए कहा कि आजकल महिलाये या तो अपने घर मे बिजी रहती है या अपने कामकाज में इसलिए रेनबो क्लब की ओर से सब को एकजुट कर इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जिस प्रकार महिलाओ पर अत्यचार हो रहे है हम सब को एक जुट हो महिलाओ के विषय मे समाज की सोच को बदलना है ताकि महिलाओ को उनका पूरा हक और समाज मे सम्मान मिल सके। इस कार्यकृम की आयोजक ज्योति सहगल ने कहा कि वे रेनबो लेडीज क्लब की ओर से महिलाओ को लेकर समय समय पर आयोजन करवाती रहती है ! सुधा भरद्वाज जी ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा और जिस प्रकार से रेनबो लेडीज क्लब की पूनम सहगल और ज्योति सहगल ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया है वो सराहनीय है बहुत कम ऐसी संस्थाए है जो महिलाओं को घर की चार दिवारी से निकाल ऐसे आयोजन करती है कामकाज करने में वयस्त और हाउस वाइफ महिलाओ के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि गेट टू गेदर का ये सिलसिला चलता रहे मै इस क्लब के आयोजक और सभी मेम्बरों को बधाई देते है और हमारी शुभ कामनाएं इनके साथ है।