पंचकूला/ 19 जून :- सत्यनारायण गुप्ता- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नगर परिषद चुनाव को लेकर, असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 18 जून को इन्सपेक्टर अरुण कुमार प्रंबधक थाना कालका के नेतृत्व में अवैध गतिविधियो पर कडी कार्रवाई करते हुए 09 आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गौरव पुत्र राजकुमार वासी कुराडी मौहल्ला कालका, आकाश पुत्र देवेन्द्रा कुमार वासी कुराडी कालका, रजनीश पुत्र रमेश कुमार वासी सब्जी मार्किट कालका, संजय कुमार पुत्र राजकुमार वासी गांव कगुंवाल कालका, सुनिल कुमार पुत्र रविदत्त वासी कालका, ईशान शर्मा पुत्र स्व. देविन्द्रा शर्मा वासी कालका, राकेश कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी रेलवें कालोनी पंचकूला , अनिश पुत्र चमन लाल वासी खटीक मौहल्ला कालका तथा बीरु सोंक महेन्द्ररा सिह वासी खटीक मौहल्ला कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना कालका में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से जुआ राशि 26100/- रुपये बरामद करके कारवाई की गई ।