*कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
अग्रजन पत्रिका सत्यनारायण गुप्ता-
पंचकूला /03 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह निर्देशानुसार, थाना पिन्जोर प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी अमरावती इन्चार्ज जिले सिंह के द्वारा कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सुरजीत सिंह बंगा पत्नी राजेन्द्र सिंह बंगा वासी गुरुकृपा गुरदेग बहादूर नगर सयान कोलिवारा मुम्बई उम्र 64 वर्ष के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.03.2023 को पीडित बलजीत सिंह वासी गाँव घमाला पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनी पत्नी व अपने परिवार सदस्य असलम खान, सबिना खान तथा उनके दोनो बेटो को कनाडा में वर्क परमिट लगवानें का काम मई 2018 में उपरोक्त महिला आरोपी सुरजीत सिंह तथा उसके साथ को दिया जो सभी सदस्यो को कनाडा में वर्क परमिट दिलानें के लिए 50 लाख रुपये मे सौदा तय हुआ था और पीडित व्यकित वर्ष 2018 से लेकर अब तक करीब 36 लाख 92 हजार रुपये की राशि उपरोक् महिला आरोपी तथा उसके साथी को देक चुका है जो अब तक कोई वर्क परमिट नही दिलाया ना ही कनाडा में भेजा जब वर्क परमिट बारे पीडित व्यकित नें बार –बार पुछा तो उन्होनें कहा कि 22.03.2023 को फिंगर प्रिंट के लिए उनको दिल्ली बुलाया गया है जबकि वह खुद नही आए और अपना मोबाइल बंद कर दिया जब पीडित व्यकित उसके साथी के एमिगेरेशन दिल्ली ऑफिस में गया तो वह कोई नही मिला ना ही उसकी साथी मिला । पहले तो वह कोरोना का बहाना बनाकर टालते रहे फिर जब बार –बार पीडित के द्वारा फोन करनें व पुछनें पर उल्टा पीडित व्यकित को जान से मारनें की धमकी देनें लगे और फोन बंद करके फरार हो गये । जिस बारे पीडित नें शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 420,120-बी, 506 तथा एमिग्रेशन एक्ट के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 02.06.2023 को महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि महिला से पुछताछ के आधार पर अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ मामलें में धोखाधडी की राशि को बरामद किया जा सके ।