पाकिस्तान झूठ बोलने में कितना माहिर है, ये पूरी दूनिया जानती है. वह खुद भी अपनी हरकतों से यह साबित करता रहता है कि उसे सच पसंद नहीं है. अब एक बार फिर पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने खुद यह प्रमाण दिया है कि उनकी धरती पर भारत के खिलाफ जितना झूठ बोला जाता है. भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार को वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए भारत में अटैक करने का प्रयास किया.
पाकिस्तान के तीन एयरक्राफ्ट एलओसी पार कर जब भारतीय सीमा में आए तो उन्हें वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि, पाकिस्तान एयरक्राफ्ट को खदेड़ते हुए भारतीय वायुसेना का एक विमान और एक पायलट लापता हो गया. लेकिन पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत के दो पायलट उसकी हिरासत में हैं और भारतीय वायुसेना के दो विमान मार गिराए हैं.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि हमारा प्लान भारतीय सेना या नागरिक को नुकसना पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि जब हमने अपने टारगेट ले लिए तो भारतीय वायुसेना के दो जहाज लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाकिस्तान की हद में आ गए, जिन पर पाकिस्तानी वायुसेना ने अटैक किया और उन्हें मार गिराया.
आसिफ गफूर ने बताया कि इन दो विमानों में एक का मलबा पाकिस्तानी सरहद में गिरा, जबकि दूसरा भारतीय सीमा में ध्वस्त हुआ. इसके साथ ही आसिफ गफूर ने यह भी दावा किया कि दो पायलट को हमारी सेना ने हिरासत में ले लिया. एक उनमें से जख्मी थे, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है, और दूसरे पायलट हमारी हिरासत में है.
अपने झूठ का किया खुलासा
पाकिस्तानी सेना के नुमाइंदे ने अब बड़ी बेशर्मी से अपने ही बयान को गलत करार दिया है. मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर बताया है कि पाकिस्तान की हिरासत में केवल एक पायलट है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय पायलट हमारी हिरासत में है और उनके साथ मिलिट्री नियमों को ध्यान रखते हुए बर्ताव किया जा रहा है.
यानी बुधवार दोपहर आसिफ गफूर ने वीडियो संदेश में मीडिया के सामने दो भारतीय पायलट को हिरासत में लेने का जो दावा किया था, वह उन्होंने खुद ही खोखला साबित कर दिया. बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में एक पायलट और एक विमान के लापता होने की बात कही थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि उनकी हिरासत में एक ही पायलट है.