*स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
अग्रजन पत्रिका सत्यनारायण गुप्ता-
पंचकूला जून 2: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन आज सेक्टर 1 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्रा ने की।
बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।
श्री सुभाष चंद्रा ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के साथ स्वच्छ भारत मिशन को तेज गति और सुचारू रूप से चलाने के लिए विचार विमर्श किया और समय-समय पर आमजन को इस मिशन के साथ जोड़ने का आवाहन किया। उन्होंने कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पंचकुला को नंबर एक पर लेकर आना है इसके लिए हम सभी को मिल कर कार्य करना होगा। उन्होंने बल देते हुए कहा की स्वच्छता को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये और स्वच्छता के कार्यक्रमों में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, चारों खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हरेंद्र मलिक सहित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।