सुमन रानी पत्नी संदीप गोयल ने साल 2020-21कॉस्मेटोलॉजी का ITI डिप्लोमा सेक्टर-14 पंचकूला हरियाणा से किया और आज के समय अपना स्वंय का व्यवसाय सुमन मेकओवर के नाम से कर रही हैं इसके लिए सुमन जी को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
हमारे हरियाणा के माननीय स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी के करकमलों से सुमन को दस हज़ार रुपये व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। हरियाणा सरकार हमेशा से प्रतिभाशील बेटियों को सम्मानित करने का ही काम नही करती बल्कि सभी बेटियों को साहसी, शिक्षित व प्रतिभाशील बनाने के लिए अच्छे स्कूल कॉलेज की भी सुविधा प्रदान करती है।