चंड़ीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा विधानसभा के नए भवन के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बयान*
*मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करता हूँ*
*विधानसभा की दिक्कतों को देखते हुए चंड़ीगढ़ में जगह की मांग की गई*
*चंड़ीगढ़ में जो जमीन देने की घोषणा की है उसके लिए हरियाणा पूरी कीमत देगा और कीमत देने के बाद ही जमीन मिलेगी -- ज्ञानचंद गुप्ता*
*विधानसभा के लिए जमीन लीज पर भी हो सकती है , या जमीन के बदले जमीन देकर भी कब्जा हमें मिल सकता है -- ज्ञानचंद गुप्ता*
*इस मामले में पंजाब के मंत्रियों का सवाल है और मुख्यमंत्री का सवाल है*
*भगवंत मान ने कहा है हरियाणा विधानसभा के जैसे ही पँजाब को भी अलग जमीन मिले अगर उनको इसकी आवश्यकता है तो वो भी बनाए हमें ऑब्जेक्शन नही है -- ज्ञानचंद गुप्ता*
----------
*पंजाब के मंत्री जोडामाजरा के बयान पर स्पीकर का बयान*
*मान सरकार के मंत्री किस अथियोरिटी से वो कह रहे है चंड़ीगढ़ में हरियाणा का विधानसभा नही बनने देंगे ?*
*दिल्ली में सभी राज्यों की सरकारों ने भवन बनाए है ?*
*चंड़ीगढ़ में भी हरियाणा , पँजाब और हिमाचल भवन भी बने हुए है*
*हरियाणा विधानसभा की जो स्तिथी है उसमें 2026 की सोच और आंकलन के बाद हमने निर्णय किया की अलग विधानसभा होनी चाहिए -- ज्ञानचंद गुप्ता*
*2026 में जब डी-लीमिटेशन होगा तो विधायको की संख्या 115 से 126 के करीब होगी -- ज्ञानचंद गुप्ता*
*वैधानिक रूप से गठित कमेटियों के चैयरमेन और सदस्यों के पास विधानसभा में ऑफिस नही है -- ज्ञानचंद गुप्ता*
*विधानसभा स्पीकर ने कहा विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री अपने ऑफिस में बैठकर काम करते है लेकिन हमारे पास मंत्रियो के लिए ऑफिस नही है*
*हुड्डा 10 साल सीएम रहे कभी भी उन्होंने संवैधानिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कभी सोचा ही नही -- ज्ञानचंद गुप्ता*
हुड्डा सरकार ने दस साल में नए *विधान भवन की कोई सोच नही रखी औऱ अब केवल विरोधी दल के होने व कारण विरोध कर रहे हैं -- ज्ञानचंद गुप्ता*
*सपीकर ने कहा कि हरियाणा में जो नियम लागू होते थे वो पँजाब के होते थे , हमने पँजाब एक्ट को हरियाणा का एक्ट बनाया*
*स्पीकर ने कहा कि मौजूदा विधानसभा का क्या इस्तेमाल हो , सरकार के साथ बैठकर ही इसका उपयोग कैसे कर सकते है इसके बारे में विचार करेंगे*
*---------*
*पंजाब के नेताओ का चंड़ीगढ़ पर एकाअधिकार के बयान पर स्पीकर का बयान कोई भी व्यक्ति तथ्यो को झुठला नही सकता*
*चंड़ीगढ़ आज केंद्र शासित प्रदेश है , इसकी देखरेख पंजाब नही केंद्र सरकार करता है*
*इस पर खर्च केंद्र सरकार करती है*
*चंड़ीगढ़ के विकास में पंजाब ने कितना पैसा दिया है ये बताना चाहिए ?*
----------
*विधायकों को धमकी मिलने के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बयान*
**
*विधायकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ आज बैठक हुई है*
*विधायकों की सुरक्षा की लेकर कोई भी अनदेखी हम नही कर सकते*
*5 से 6 विधायकों को धमकियां मिली है*
*डीजीपी से और सीआईडी प्रमुख से परिस्तिथियों पर चर्चा की है -- ज्ञानचंद गुप्ता*
*जिनको धमकियां मिली है उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है -- ज्ञानचंद गुप्ता*
*बाकी विधायकों को भी सुरक्षा में कमी ना हो उसको लेकर डीजीपी से कहा है -- ज्ञानचंद गुप्ता*
*विधायक लोकतंत्र के परहारी है , अपने कर्तव्यों को अगर विधायक डर से नही निभा पाएंगे तो इससे लोकतंत्र कमजोर होगा -- ज्ञानचंद गुप्ता*