चंडीगढ़, 11 दिसंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत@2047 आइडियाज पोर्टल लॉन्च करते समय भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य दिया है, जिसे साकार करने के लिए पूरे समपर्ण और अटूट प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए 24 वर्ष हैं। हमें लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा।
श्री दत्तात्रेय ने यह बात आज हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में विकसित भारत@2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में उपस्थित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, रजिस्ट्रार व संकाय सदस्यों को कही। इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता भी कार्यशाला में मौजूद रहे।