पंचकूला/07 जुलाई:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस लेन ड्राइविंग को लेकर सख्त हो गई है जिस कार्रवाई में राज्यभर में लेन ड्राइंविग नियम की अनदेखी करनें वाले वाहन चालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अलग अलग जिलों में स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा कल 08.08.2024 को हाईवे पर लेन ड्राइविंग नियम की उल्लंघना करके तेज गति में करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नेशनल हाईवे पर भारी वाहन के चलते ज्यादा तेज गति में वाहन का प्रयोग करना और लेन में वाहन को ना चलाने से सडक हादसा होनें की ज्यादा सम्भावना रहती है जिससे नेशनल लगातार हाईवे चलता है जिस कारण एक वाहन के साथ दुर्घटना होनें से पीछे आ रहे काफी सारे वाहनों को नुक्शान पहुंचता है और कभी कभी तो ज्यादातर लोग मारे जाते है जो काफी दर्दनाक होती है इसलिए इस सबंध में कल दिनांक 08.07.2024 को ट्रैफिक पुलिस अलग अलग स्थानों पर निगरानी करेगी और इसके अलावा वाहन चालको को भी इस बारे जागरुक किया जायेगा कि ज्यादातार नेशनल हाईवे पर वाहन को ज्यादा सावधान चलानें की आवश्यकता होती है । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नेशनल हाईवे पर भारी वाहन चालक लेन ड्राइविंग नियम को तोड़कर तेज गति वाली लेन का इस्तेमाल करते हैं इस संबंध में पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए जा रहें हैं समय-समय पर वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है उसके बावजूद भी वाहन चालक लेन ड्राइविंग नियमों की अनदेखा करते है और अब सभी भारी वाहनों को एक ही लाइन में चलना होगा, अगर कोई भारी वाहन चालक इसका उल्लंघन करता है और अपनी लाइन चेंज करता है, तो उसके खिलाफ नियम अनुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा वाहन चालक इन बातों का रखें ध्यान: सही लेन का चुनाव करें और उचित सिग्नल देकर लेन बदले. भारी वाहन सड़क की बाई लेन में चले. हल्के मोटर वाहन सड़क के दाहिनी लेन में चलें. तो निर्धारित लेन में चलें. नहीं तो 500 से 6500 रुपये तक का जुर्माना लगा दिया जाएगा. अपनी लेन बदलने से पहले और ओवरटेक करते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें. अगर किसी वाहन चालक ने लेन चेंज ड्राइविंग नियम की पालना नहीं की, तो उनके खिलाफ सख्त कार्वराई की जाएगी इसके अलावा अगर आपके पास किसी प्रकार का सुझाव है तो ट्रैफिक पुलिस के 7087084433 नबंर पर सूचित करें ।