रोटरी क्लब पंचकुला ने गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया
अग्रजन पत्रिका सत्यनारायण गुप्ता
पंचकूला:- रोटरी क्लब पंचकुला ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी हाउस, पंचकुला में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष अश्विनी मित्तल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर क्लब के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के छात्रों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन सुरेश शर्मा द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में क्लब के कई सदस्य और उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब पंचकुला देशभक्ति और सामाजिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है और इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।