अग्रजन पत्रिका- सत्यनारायण गुप्ता-
पिंजौर/पंचकूला, 10 जुलाई- पिंजौर में आयोजित 29वें मैंगो मेला का आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के पिंजौर स्थित यादवेंद्र गार्डन में पर्यटन निगम और बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 29वें तीन दिवसीय मैंगो मेला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता भी उपस्थित थी।
इससे पूर्व श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मैंगो मेले का दौरा किया तथा मेले में लगाई गई आम की विभिन्न स्टालों पर जाकर आम उत्पादकों से बातचीत की।
श्री गुप्ता ने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया तथा स्वयं भी सांस्कतिक संध्या का आनंद लिया।मैंगो मेले के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक अखिल ने पंजाबी गाने प्रस्तुत कर समां बांधा। हज़ारों की संख्या में वहाँ पहुंचे लोगों ने अखिल के गानों का खूब लुत्फ उठाया ।