फतेहाबाद में CM फ्लाइंग की रेड:भूना में मिलावटी मोबिल ऑयल-ग्रीस बनाने की सूचना पर की गई छापेमारी; स्टॉक सील, सैंपल जांच को भेजे
फतेहाबाद में बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने भूना के पुराना बाजार में एक गोदाम पर रेड की। इस दौरान भारी मात्रा में ग्रीस और मोबिल बरामद हुआ है। जिसे सील कर सैंपल भरे गए हैं। ग्रीस और मोबिल ऑयल के नकली होने का अंदेशा जताया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
अनू का है गोदाम
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि भूना में नकली एवं मिलावटी मोबिल ऑयल और ग्रीस बनाने का धंधा चल रहा है। जिस पर सीआईडी के इंस्पेक्टर इंद्र सिंह के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग भूना पहुंची और पुराना बाजार में एक गोदाम पर छापा मारा। यह गोदाम भूना के अनु का बताया जा रहा है।
छापे के दौरान भारी मात्रा में ग्रीस और मोबिल ऑयल की पैकिंग की जा रही थी। टीम के अनुसार यहां बरामद माल के नकली होने का अंदेशा है, जिसके चलते सैंपल भर कर जांच हेतु भेजे जाएंगे। फिलहाल इसे सील कर कार्रवाई की जा रही है।