छात्र प्रिंस हत्याकांड : हरियाणा सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची सीबीआई
चण्डीगढ़(ब्यूरो): गुरूग्राम के प्रिंस हत्याकांड में कंडक्टर को फंसाने के आरोपित चार पुलिसकर्मियों पर केस चलाने की अनुमति न देने के हरियाणा सरकार के फैसले को सीबीआइ ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सीबीआइ की याचिका पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार व डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। अपनी याचिका में सीबीआइ ने 19 फरवरी, 2021 के आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें हरियाणा पुलिस कर्मियों पर मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई द्वारा मांगी गई अभियोजन की मंजूरी को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हरियाणा ने अस्वीकार कर दिया था। सीबीआइ द्वारा दलील दी गई कि मुख्य मामले में सीबीआई द्वारा एकत्र और दायर की गई जांच वर्तमान मामले से जुड़ी हुई है और जांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी साबित करती है।