मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया वित्त भवन का शिलान्यास
विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता रहे मौजूद*पंचकूला*
वित्त भवन के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन...
*देश में वित्त प्रबंधन में हरियाणा अव्वल: मनोहर लाल*
वित्त विभाग किसी भी सरकार के लिए वैसे ही काम करता है जैसे शरीर के लिए हृदय: मनोहर लाल
प्रदेश का वित्त जनता का वित्त है हम केवल उसके प्रहरी: मनोहर लाल
हर वर्ष हम बजट बनाते हैं... आय और खर्च में संतुलन बनाते हैं: मनोहर लाल
कोविड में आय कम होने पर भी हमारा fiscal deficit सीमित रहा: मनोहर लाल
*हमने केंद्र सरकार की ऋण सीमा के अंदर हमारा ऋण रखा: मनोहर लाल*
*2014 में जब हमारी सरकार बनी, तब प्रदेश पर 71000 करोड़ कर्ज था: मनोहर लाल*
*इसके साथ ही उस वक्त का 27000 करोड़ का बिजली ऋण भी था, जिसे 2014 के पहले की सरकार ऋण ही नहीं मानती थी, हमने उस ऋण को भी चुकाया: मनोहर लाल*
*इसका अर्थ हुआ कि हम जब सरकार में आए तो हमें 98000 करोड़ का ऋण मिला: मनोहर लाल*
आगे बढ़ने के लिए जन भागीदारी की जरूरत: मनोहर लाल
*विकास शुल्क के मुद्दे पर लोगों को बरगला रहा है विपक्ष: मनोहर लाल*
*ये 2018 में बढ़ाया गया था, लेकिन विपक्ष आज इसकी गणना ही गलत कर रहा...शहर की व्यवस्था के लिए निकायों को मजबूत करना होगा: मनोहर लाल*
2 साल में ये 5 मंजिला वित्त विभाग का भवन तैयार होगा: मनोहर लाल
स्थानीय सांसद रतन लाल कटारिया भी साथ में मौजूद