Saturday, December 21, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

पेयजल समस्या से राहत की माँग सेक्टर 15 व पचकुलां इंडस्ट्री ऐरीया फ़ेस -1 ओर फ़ेस -2 -चन्द्रमोहन

January 13, 2022 09:00 PM

पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने कहा है की सेक्टर 15 व पचकुलां इंडस्ट्रीज़ एरिया में एचएसवीपी की लापरवाही की वजह से फ़ेस-1 ओर फ़ेज़-2 पचकुलां इंडस्ट्रीज़ एरीया में पानी की सप्लाई इतनी ख़राब है की सुबह शाम बूँद-बूँद पानी आता है

 

--- सत्यनारायण गुप्ता---

पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी ने माँग की है कि सेक्टर 15 में तुरंत ओवर हेड वाटर वर्क्स का निर्माण शुरू करवाया जाए ताकि निकट भविष्य में न केवल सेक्टर 15 की पानी की समस्या सुलझ सके साथ ही इंडस्ट्रीयल क्षेत्र फ़ेज़ 1/2 में पानी की समस्या भी सुलझ सके ताकि वहाँ पर स्थित इंडस्ट्री भी सुचारु रूप से चल सके

 

इंडस्ट्रीज़ एरिया के जितने भी इंडस्ट्रीयलिस्ट है वो बहुत दिक़्क़त में चल रहै है कई बार तो बाहर से टेकर भी मंगाना पड़ रहा है

भाई चन्द्रमोहन ने कहा है सेक्टर 15 में जो लोग रह रहै है वो भी हमारे अपने परीवार है अगर सेक्टर 15 में पानी की दिक़्क़त है तो एचएसवीपी को सेक्टर 15 में नया टियुबल लगाना चाहिए ताकि सेक्टर वासीओं को कोई दिक़्क़त न हो

 

भाई चन्द्रमोहन ने चिफ ऐडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी से माँग की है की ईस की विजीलेसं से उच्चस्तरीय जाँच कराई जाये दोषी अफ़सरों के खिलाफ कारवाई कि जाये सेक्टर 15 व इंडस्ट्री एरीआ में पानी का प्रेशर बडाया जाए आज की तारीख़ में इंडस्ट्री की हालत बहुत ख़राब है लोक डाउन लगने के बाद ज़्यादा ख़राब हो गई है पानी के बिल के रेट बहुत ज़्यादा बड़ा दिये है ओर पानी आता नहीं लोग पहले ही इंडस्ट्री पलायन कर रहै है कुछ बदी शिफट हो रहै है कुछ मोहाली शिफट हो रहै है

 

नगर परिषद के पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल ने कहा कि सेक्टर 15 पंचकुला में एक बड़ी जनसंख्या निवास करती है व काफ़ी टाईम से ही यह सेक्टर इंडस्ट्रीयल एरीआ फ़ेज़ 2, स्थित वॉटर वर्क्स से जुड़ा हुआ है पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन जी के कार्य काल में सेक्टर 15 में 7 नए नलकूप व एक भूमिगत जलाशय ( न्यू इंडिया स्कूल के पास वाले पार्क में) में बनाया गया था लेकिन इसके बाद पिछले 7 वर्षों के भाजपा शासन काल में इस विषय में कोई कार्य नही हुआ जबकि हमने सेक्टर 15 में ओवर हेड वॉटर वर्क्स बनाने की कई बार माँग की यदि यह वॉटर वर्क्स बन गया होता तो आज सेक्टर 15 में इंडस्ट्रीयल एरीआ स्थित वॉटर वर्क्स से पानी सप्लाई की ज़रूरत ना पड़तीं

 

इस विषय पर कुछ दिन पहले हेमंत किंगर की एचएसविपी के एक्सीयन अमीत राठी जी से फ़ोन पर बात हुई थी तो अमीत राठी जी ने कहा में कुछ दिन पहले ही यहाँ पर शिफ़्ट हो कर आया हु

 

ओर मेरे आने से पहले ही 15 सेक्टर व इंडस्ट्री ऐरीआ मे पानी की दिक़्क़त चल रही है हेमंत किंगर की कुछ दिन पहले एचएसविपी के एसडीओ राम कुमार शर्मा जी से भी बात हुई है उन्होंने भी माना है के सेक्टर 15 व इंडस्ट्री एरीआ में पानी की दिक़्क़त चल रही है

Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा