पंचकूला 12 जनवरी - सत्यनारायण गुप्ता- हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है जो युवा सालों से नौकरी की आश लगाए बैठे थे उनके सपनों को धूल धूसरित करने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार का कोई भी सानी नहीं है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि युवाओं ने बड़ी आशा और उम्मीद के साथ अपने सपनों को संजोया था ताकि वे अपने जीवन को खुशहाल बना सकें और इसी को ध्यान में रखते हुए ही उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाले गए विभिन्न पदों पर भर्ती के अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर इन पदों के लिए निर्धारित फीस के साथ अपना आवेदन फार्म भरकर भेजा था।हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अकर्मण्यता के कारण कोई फैसला नहीं लिया गया और दो- तीन साल की इन्तज़ार के बाद इन पदों को कैंसिल करके उनकी आशाओं पर कुठाराघात करना सरकार की कौन सी किताब में लिखा हुआ है। अब इन पदों पर भर्ती के लिए पहले संयुक्त भर्ती परीक्षा पास करनी होगी वहीं उम्मीदवार विभागीय परीक्षा में बैठ सकेंगे।यही कारण है कि हरियाणा बेरोजगारी के मामले में आज भी देश में नम्बर वन ंबना हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार के दौरान अनेकों बार पेपर लीक हुए हैं और इनमें भ्रष्टाचार का नंगा नाच मुख्यमंत्री की नाक के नीचे खेला गया है उसका सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं है। अब एक दम निर्णय लेकर 5000 हजार पदों को रद्द कर दिया गया है ।इन नौकरियों के लिए लाखों युवाओं ने फीस भरी हुई थी। सरकार की बिना पर्ची और खर्ची की सरकार का पारदर्शिता के ढकोसले का लबादा उतर चुका है। उन्होंने मांग की है हरियाणा की सभी नौकरियां पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मार्ग निर्देशन में करवाई जाए ताकि भर्तियों में भ्रष्टाचार को समाप्त करके गरीब और प्रतिभावान युवाओं को न्याय मिल सके।
***************
दीवान हेमंत किंगर
राजनैतिक सचिव,
भाई चंद्रमोहन जी,
(पूर्व उपमुख्यमंत्री हरीयाणा)
(9915470001