पंचकूला।- सत्यनारायण गुप्ता- नगर निगम ने दो नए एक्सक्वेटर्स (उत्खनन) खरीदे हैं। इंजीनियरिंग विंग की ओर से खरीदे गए उत्खननों का मेयर कुलभूषण गोयल ने पूजन किया। मेयर ने पार्षद सुरेश वर्मा, सुनीत सिंगला, संदीप सोही एवं निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। पूजन के बाद एक्सक्वेटर्स को इंजीनियरिंग विंग की ओर से अलग-अलग साइट्स पर काम के लिए भेज दिया गया। मेयर ने बताया कि पहले मशीनरी के अभाव में काम नहीं हो पाता था और इंजीनियरिंग विंग को किराए पर एक्सक्वेटर्स (उत्खनन) लेने पड़ते थे। शहर में बरसात, आंधी और तूफान में सडक़ों पर पेड़, मलवा इत्यादि गिर जाता था, तो मशीनरी मिलने में दिक्कत होती थी। इसके अलावा डव्ल्पमेंट के कामों के लिए इसकी काफी जरुरत थी। अब निगम के पास अपनी एक्सक्वेटर्स (उत्खनन) हो गए हैं। इन पर 26 लाख 97027 रुपए की लागत आई है।
इससे पूर्व शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करवाने के लिए नगर निगम की ओर से दो और कैटल कैचर खरीदने का काम अलॉट किया था। 43 लाख 71 हजार 854 रूपए से दो कैटल कैचर खरीदे जाने हैं। मेयर ने बताया कि शहर में रुटीन के कामों के लिए इक्यूपमेंट की कमी काफी खल रही थी। इसलिए पिछले दिनों नगर निगम की बैठक में कुछ नये वाहन खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया था। अब निगम की ओर 82 लाख 22 हजार 781 रुपये की लागत से 3 ट्वीन बिन बालेसर डंपर प्लेसर, 57 लाख 79635 रुपए की लागत से 5 पिकअप मैक्सी टिप्पर खरीदने का काम अलॉट किया है। यह मशीनरी भी जल्द ही निगम के पास आ जाएगी। मेयर ने कहा कि शहर को साफ, सुंदर, स्वच्छ रखने के साथ ही आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है और आम जनता का भी सहयोग जरुरी है।