अति आवश्यक*
----------------------------
2 दिन पहले विकास मंच पंचकूला का एक शिष्टमंडल निगमायुक्त महोदय को मिला था व उन से कोरोना से मरने वाले लोगों के संस्कार में एक करोड़ के घोटाले में माननीय सयुंक्त आयुक्त महोदय द्वारा की गई जांच व जांच के बाद आई जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही करने व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग रखी थी जिस पर निगमायुक्त महोदय ने 2 दिन का समय मांगा था व आश्वासन दिया था कि रिपोर्ट पर जल्द कार्यवाही होगी ।
आज 2 दिन बीत गये पर कोई कार्यवाही नहीं जिस कारण कल 13/01/2022 वीरवार ठीक 11 बजे विकास मंच पंचकूला का शिष्टमंडल दुबारा अपनी पुरानी मांग पर की गई कार्यवाही की जानकारी लेने व अगर कोई भी कार्यवाही नहीं कि गई तो उस का कारण जाना जायगा इस के साथ जांच रिपोर्ट की कॉपी की मांग के इलावा आई रिपोर्ट मुताबिक कार्यवाही करवाई जायगी ।
अगर अब भी निगमयुक्त महोदय कोई मीठी गोली या फिर लॉलीपॉप देते हैं तो कल ही विजिलेंस विभाग हरियाणा के मुख्यालय जा कर उच्चाधिकारियों से दखलंदाजी करने व दोषी अधिकारी व कर्मचारिओं के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई जायगी इस के साथ ही इस घोटाले को अंजाम देने वाले अधिकारी व घोटाले के मास्टरमाइंड कर्मचारिओं , घोटाले पर कार्यवाही न करने वाले या घोटाले पर आई जांच रिपोर्ट को दबाने वाले सभी कर्मचारिओं, अधिकारियों व घोटाले के दोषियों को बचाने वाले नेताओं के खिलाफ जल्द ही उच्चन्यायालय में मुकदमा दायर किया जायेगा
विकास मंच के सभी सदस्यों से आग्रह है कि कल 11 बजे नगर निगम कार्यालय सेक्टर 14 में समय पर पहुँच कर अपने विचार रखें ।
धन्यवाद ।
देव राज शर्मा ।
विकास मंच पंचकूला ।