पंचकूला, 11 जनवरी- सत्यनारायण गुप्ता- पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागर में पंचकूला के सभी 14 इंसिडेंट कर्मांडर्स के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड उपयुक्त व्यवहार की सख्त पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी इंसिडेंट कमांडर सार्वजनिक स्थान विशेषकर भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे मार्किट, बस स्टैंड, अस्पताल व सरकारी कार्यालयों में जाकर सुनिश्चित करें कि वहां पर मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी की पालना की जा रही हो। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो उसका चालान किया जाए और साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि इंसिडेंट कमांडर ऐसे व्यक्तियां को जागरूक करने के उद्देश्य से मास्क भी वितरित करें।
बैठक में उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर्स को निर्देश दिये कि अब तक किए गए चालानों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अब से सभी इंसिडेंट कमांडर्स को उनके द्वारा किए गए चालानों की रिपोर्ट प्रतिदिन उनके कार्यालयों में प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे इंसिडेंट कमांडर्स जिन्हें चालान करने में लोगों की तरफ से किसी भी प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो वे पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।
उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला में कोविड टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा की और कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ का टीकाकरण 100 प्रतिशत करने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने निर्देश दिये। उन्होंने जिला में कोविड केयर सेंटरों की समीक्षा करते हुए राजकीय महाविद्यालय कालका और राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में भी जल्द से जल्द कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जटायु यात्रिका तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं जहां मरीजों के लिए दवाईयों सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
बैठक में एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी और नगराधीश गौरव चैहान भी उपस्थित थे।