सफीदों, ( सत्यनारायण गुप्ता-): उड़ान गु्रप ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के बस स्टैंड पर कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि डीएसपी साधु राम ने शिरकत की। वहीं विशिष्टातिथि बस स्टैंड प्रबंधक विरेंद्र स्वामी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान एडवोकेट सुशील वर्मा व महिला विंग की अध्यक्षा ज्योति थनई ने की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने डीएसपी साधू राम को बुके देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 200 लोगों का टीकाकरण किया। वहीं 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया। वहीं उड़ान ट्रस्ट गु्रप की बच्चियों ने स्वनिर्मित 1000 मास्क लोगों को बांटे। अपने संबोधन में डीएसपी साधूराम ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन करवाना बेहद जरूरी है। कोरोना त्रासदी ने हर व्यक्ति के जीवन को कही ना कही प्रभावित किया है। हर नागरिक कोरोना की दो भयावह लहरें अपने सामने देख ख्चुका है। कोरोना व इसकी तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। हम अगर कोरोना टीकाकरण करवा रहे हैं तो हम खुद के साथ-साथ समस्त समाज को भी कोरोना महामारी से बचा रहे हैं। सरकार ने लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए उन्हे नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई है। कोरोना वैक्सीन भारत सरकार द्वारा प्रमाणित है और पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कोविड नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में मास्क लगाकर रखना, तीन गज की दूरी, हाथों को सेनेटाईजर करना व हाथ बार-बार धोना बेहद आवयश्क है। जो लोग लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क के घूम रहे हैं वे सिर्फ अपने आप को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को खतरे में डाल रहे हैं। कोरोना का नया वेरियंट अधिक संक्रामक है और यह देश में दस्तक दे ख्चुका है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे बिना काम के घर से बाहर ना निकले। घर से निकलना आवश्यक हो तो मास्क लगाकर निकले व आपसी दूरी का पालन करें।