पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट देनें के लिए दुसरें उम्मीदवार खडे करकें धोखाधडी करनें के मामलें तीसरा आरोपी गिरफ्तार*
पंचकूला सत्यनारायण गुप्ता- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.12.2021 को हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन की सूचना के आधार पर पुलिस विभाग में पुरुष कास्टेबल की फर्ती प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल टैस्ट के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दुसरें व्यक्तियो के खडे होनें व टैस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें में पहलें ही थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी सन्दीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर जिला हिसार व आरोपी विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद को पहलें ही गिरफ्तार किया जा चुका है इसके उपरान्त दिनांक 08.01.2022 को तीसरें आरोपी मोहित पुत्र मानसिह वासी गाँव चन्द्रावल जिला फतेहबाह हाल आर्य नगर हाँसी को गिरफ्तार किया गया है ।
मामलें में गहनता से छानबीन करके अनुसधान किया जा रहा है व कमीशन से इस प्रकार की धोखेबाजी में लिप्त अन्य उम्मीदवारों की सुचि भी प्राप्त हुई है जिसके सम्बन्ध में कमीशन सें और जानकारी प्राप्त करकें कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी व विशेष रुप से इस बारें गहन छानबीन की जायेगी कि इस मामले में किसी सगंठित गिरोह की भुमिका तो नही है ।