दक्षिण भारत के शहीद तिरूपुर कुमारन का 90वां शहीदी दिवस मनाया
पंचकूला- सत्यनारायण गुप्ता-शहीद भगत सिंह जागृति मंच एवं तमिल एसोसिएशन पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी शहीद तिरुपुर कुमारन का 90वां शहीदी दिवस तमिल कॉलोनी महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह एवं तमिल एसोसिएशन के प्रधान सनमुखम व उपप्रधान गांधी ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर मंच के सचिव अक्षय मदान ने तिरुपुर कुमारन की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे कुमारन ने आखिरी दम तक तिरंगे को हाथ में पकड़े रखा।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह, सचिव अक्षय मदान, तमिल एसोसिएशन के प्रधान सनमुखम उपप्रधान गांधी, अशोक जी, ईलिया राजा, रवि, मणिकंढम भी उपस्थित रहे