बरवाला 11 जनवरी (चंद्रपाल राणा) गांव बतौड के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर की अध्यक्षता प्रिंशिपल जितेन्द्र शर्मा द्वारा की गई। डाक्टर मोहित शर्मा के सहयोग से एएनएम उर्मिल व पुनम कोशिक, परवनजीत कौर द्वारा बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है। 15-18 साल की उम्र के बच्चो ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। बच्चों के उत्साह को देखते हुए टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों की लंबी लाईन लग गई। इस मौके पर निवर्तमान सरपंच लक्ष्मण दास बतौड, एडवोकेट मनीष कुमार, समाज सेवी हेम सिंह राणा, कैप्टन सतपाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे। निवर्तमान सरपंच लक्ष्मण बतौड ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के गति पकडऩे के साथ ही ओमिक्रान वैरिएंट के प्रभावी होने के बीच में डाक्टर मोहित शर्मा के सहयोग से ग्राम पंचायत बतौड में बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया है। सरपंच ने कहा कि पहला टीका लगवाने पर बच्चों को टीके के रूप में आज से कोरोना का सुरक्षा कवच मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए पंचायत सतर्क है। गांव के लोगों द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चो का टीका लगवाने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए बचाव के लिए लोग जागरूक हो गए हैं। समय पर टीका लगवाकर वह कोरोना के खिलाफ अपना सुरक्षा चक्र मजबूत करना चाहते हैं। निवर्तमान सरपंच लक्ष्मण बतौड ने किशोरों से आह्वान किया कि वे सभी टीका जरूर लगवाएं ताकि हम खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार सहित देश के हर व्यक्ति को सुरक्षित रख सकें।