कैथल, 10 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
सोमवार को प्यौंदा गांव में गांव से पाई तक की सड़क टूटी हुई होने के कारण लगभग आध दर्जन गांव के लोगों ने सांकेतिक धरना दिया और जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी की यदि जल्दी ही इस सड़क को ठीक नही किया गया तो वे रोड़ जाम करने से पीछे नही हटेंगे। धरने में प्यौंदा, हरसोला, सिसला, सिसमौर, खेड़ी शुरू, पाई, सोंगल, माजरा, सेरधा गांव के लोगों ने भाग लिया। ग्रामीण जसवीर हरसोला, राजेश प्यौंदा आदि ने बताया कि प्यौंदा से पाई, सेरधा तथा खेड़ी शेरू जाने वाली सारी सड़के बुरी तरह से टूटी पड़ी है। कही भी सड़क का नामों निशान नही है, हर जगह सड़क की बजाये गहरे गड्ढे दिखाई देते है। इन मार्गों से जाने वाले लोग इन गड्ढों की वजह से गिर कर चोटिल हो रहे है। जिला प्रशासन को इस बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरकार के द्वारा एप भी शुरू की गई थी कि यदि कही ऐसे गड्ढे हो तो इस एप में फोटो डालने से 24 घंटे के अंदर ठीक कर दी जायेगी, परन्तु ऐसा नही हुआ। उन्होंने आज सांकेतिक धरना देते हुये चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही सड़कों की मुरम्मत नही की गई तो धरने को लगातार चलाते हुये रोड भी जाम करने से पीछे नही हटेंगे। जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।