एसीपी पंचकूला नें महिलाओ को भी साईबर क्राईम से बचनें के लिए किया सर्तक करतें हुए कहा कि साईबर अपराधो बारें जागरुक रहें ।*
*--महिलाए अपनें सोशल मीडिया अकाऊंट को लॉक रखें ।*
*--किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें ।*
*--लाइक्स और प्रशंसा की चाह में किसी अनजान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें ।*
*--किसी अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़नें से बचें ।*
पंचकूला- सत्यनारायण गुप्ता- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा नें जानकारी देतें हुए बताया कि आजकल साईबर क्रिमनल अलग अलग तरीके अपनाकर महिला सें सम्बन्धित साईबर अपराध को अन्जाम देते है इस सम्बन्ध में हमें इन अपराधो से बच करें रखें क्योकि आज के समय हर युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है परन्तु हमें क्या करना चाहिए क्या नही बारें भी जागरुक होकर किसी प्रकार से खुद को सुरक्षित ऱखें ।
--इस सम्बन्ध में ए.सी.पी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महिलाए सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालती है परन्तु कुछ साईबर क्रिमलन उनका गलत इस्तेमाल करके धोखाधडी कर सकता है इस सम्बन्ध पहलेंतो कोई निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा ना करें दुसरा अपनी सोशल मीडिया अकाऊंट का लाक करकें रखें और आप तस्वीरें डालना चाहते हैं तो अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फ़ोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोग ही देख पाएं. अनजान लोग उन तक न पहुंचे अगर कोई साईबर अपराधी किसी प्रकार की फिरौती मागें तो ना दें इसक सूचना पुलिस को दें ।
--इसके अलावा दुसरें बिन्दु में एसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि अपने नाम के बारे में गूगल पर हमेशा सर्च करते रहें ताकि आपको पता रहे कि आपका नाम कहां पर और किस-किस वेबसाइट पर आ रहा है अगर किसी ग़लत जगह पर या ऐसी जगह पर आपको नाम दिखाई देता है जिसकी अनुमति आपने नहीं दी है, तो उसे तुरंत हटाएं और इसकी शिकायत दर्ज करवाए ।
--कोई भी महिला किसी अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़ें कई बार ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है ।
-- ट्विटर सोशल मीडिया अकाऊंट पर बिल्कुल भी निजी तस्वीरें न डालें. यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है, यह एक ट्विटिंग प्लेटफॉर्म है और ट्विटर पर ऐसी सेटिंग्स की जा सकती हैं कि आपकी अनुमति के बिना लोग आपको फॉलो न कर सकें. लेकिन, अमूमन लोग ऐसा करते नहीं हैं. सेटिंग्स को ज़्यादा निजी करके आपका अकाउंट ज़्यादा सुरक्षित रह सकता है ।
--कई बार किसी का अकाउंट ब्लॉक कर देते हैं या उसकी रिपोर्ट कर देते हैं. इसके बाद ब्लॉक किया हुआ व्यकित को आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता लेकिन ध्यान रखें कि वह किसी दूसरे अकाउंट से आप तक पहुंच सकता है औऱ किसी दूसरे अनजान प्रोफ़ाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने से पहले आप इस बात पर ध्यान दें और कभी कभी ऐसा भी होता है कि कि प्रोफ़ाइल पिक्चर किसी और लड़की की होती है लेकिन गैलरी में एक भी तस्वीर नहीं होती और न कोई पोस्ट होता है. इस तरह के अकाउंट से अलर्ट रहना चाहिए ।
-- इसके अलावा सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ अपराध की घटनाए भी इस प्रकार से सामनें आती है कि कुछ महिलाएं सोशल मीडिया पर "लाइक्स और प्रशंसा की चाह में अपनी निजी जानकारियां व तस्वीरें डालती है जिसा सिलसिला बढ़ जाता है . महिलाओं इस सम्बन्ध में अलर्ट रहें कि साईबर क्रिमनल इन निजी जानकारी का दुरुपयोग करकें आपके साथ धोखाधडी कर सकता है ।