पंचकूला सत्यनारायण गुप्ता- पंचकुला में एक्सटेंशन लेक्चरर्स द्वारा मुख्यमंन्त्री हाउस का शांति पूर्वक घेराव करने पर पंचुकला पुलिस ने 19 एसोसिएशन मेंबर्स पर विभिन धाराओं के तहत जो केस किये हैं। उसका आज धरने स्थल पर मौजूद सभी एसोसिएशन मेंबर्स ने आलोचना की है और इसका विरोध किया है।एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन महिला राज्यकार्यकरिणी की सदस्य सरोज दहिया ओर डॉ रेखा तंवर ने मीडिया हाउस को बताया कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स अपनी मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से डिस्ट्रिक्ट लेवल पर प्रदर्शन किया है और इसकी सूचना एसोसिएशन के द्वारा चंडीगढ़ ओर सभी डिस्ट्रिक्ट की CID को पहले ही दे दी गयी थी।9 जनुअरी को एक्सटेंशन लेक्चरर्स अपनी मांगों को लेकर पंचकुला में एक शांतिपूर्वक विशाल प्रदर्शन करेंगे इसकी सूचना पहले ही उपायुक्त पंचकुला को बाई मेल ओर बाई हैंड दे दी गई थी।(कॉपी अटैच) ।इस प्रदर्शन में एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था।आंदोलन में हिस्सा लेने वाले सभी एक्सटेंशन लेक्चरर्स fully vaccinated थे ।इस प्रर्दशन में कहीं रोड ब्लॉक नही किया गया ,ओर पंचकूला पुलिस ने ही एसोसिएशन की मीटिंग मुख्यमंन्त्री हाउस में करवाई है
इसके बावजूद भी पंचकुला पुलिस ने 19 एक्सटेंशन लेक्चरर्स पर केस किये है जो झूठे ओर निराधार है।