पंचकूला- सत्यनारायण गुप्ता- गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व के मौके पर आज रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में प्रकाश पर्व मनाया गया | इस दौरान कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ |इस दौरान गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में गुरुग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ, ,शबद-कीर्तन, लंगर व धार्मिक आयोजन किये गए| प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा में गुरुबाणी सरवन करते हुये संगत के चेहरों पर गुरु के प्रति अगाध श्रद्धा देखने को मिली|.गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये| जिसकी शुरुवात सुबह अखंड पाठ साहब के भोग से हुई |गुरुद्वारे साहिब की प्रांगण में ही सुखमनी सेवा सोसाइटी द्वारा गुरुवाणी कीर्तन, रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन किया गया| तत्पश्चात गुरु के लंगर का आयोजन किया गया| इस मौके पंचकूला विधायक एवं विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता,चंडीगढ़ के मेयर सर्वजीत कौर, पूर्व डिप्टी मेयर जगतार जग्गा, बीजेपी नेता संजय आहूजा,युवराज कौशिक ,सी बी गोयल ने भी इस पवित्र पर्व पर सीस नवाया।शाम को संगतों ने इस पावन पर्व पर दीप माला की ओर इस पर्व को संगतमय व श्रद्धामय बनाया।कमेटी के प्रधान कंवर पाल सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और सत्कार से मनाया गया और गुरु का अतूट लंगर बरताया गया| गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकरियौ में प्रिंसिपल पीएस संघा (महासचिव)प्रोफेसर गुरिँदर सिंह(उपप्रधान),एसएस सोढी (कैशियर),सतिंदरपाल सिंह (सचिव)ने सभी आये हुई संगत का तहदिल से धन्यवाद किया|
कमेटी प्रधान कंवरपाल सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिवस के सुभ अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे साहेबजादों की शहादत को समर्पित 26 दिसंबर को सरकार द्वारा उनके शहीदी दिवस पर हर साल 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने का फैसला लेना पूरे सिख समुदाय के लिए मान की बात है।इस इतिहासिक फैसले पर संगत ने प्रधानमंत्री मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया ।