विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और देश की जनता को 150 करोड़ लोगों के सफल टीकाकरण पर दी शुभकामनाएं
- श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम कोविड-19 की तीसरी लहर को भी सफलतापूर्वक देश से भागने में सफल होंगे - गुप्ता
-व्यक्तिगत स्तर पर कोविड दिशा निर्देशों की पालना और पूर्ण कोविड टीकाकरण से हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हरा सकते है - विधान सभा अध्य्क्ष
पंचकूला जनवरी 8: सत्यनारायण गुप्ता- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और देश की जनता को 150 करोड़ लोगों के सफल टीकाकरण पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कमान अपने हाथों में ली और कोविड कि पहली और दूसरी लहर को देश से भगाने में सफलता हासिल की उन्हें आशा है की इसी प्रकार हम कोविड की तीसरी लहर को भी देश से भगाने में सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि पंचकूला को 15 जनवरी तक पूर्ण वैक्सीन्टेड जिला घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण का अभियान भी शुरू किया गया है, जिसके आॅन लाईन पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से कोविन एप पर शुरू हो चुकी है। इसके अलावा आॅन साईट पंजीकरण भी आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के अंतर्गत 15 सरकारी संस्थानों पर प्रारंभिक तौर पर निशुल्क टीकारण किया जा रहा। पंचकूला जिले में 15 से 18 वर्ष की आयु में आने वाले बच्चों की कुल संख्या लगभग 40,000 है।
श्री गुप्ता ने कहा है कि व्यक्तिगत स्तर पर कोविड दिशा निर्देशों की पालना और पूर्ण कोविड टीकाकरण करके हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हरा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों की पालना करें और कोविड वैक्सीन की दोनो डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड अभी पूरी तरह से खतम नहीं हुआ है । उन्होंने लोगों से अपील की कि हाथों को बार-बार धोते रहे और बाहर जाते समय मॉस्क और सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे और जाना आवश्यक हो तो सामाजिक दूरी की पालना अवश्य करें।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है । एक दिन पूर्व भी उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कोविड को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की थी और आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए थे। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोविड संक्रमित मरीजों के लिए अधिक से अधिक संख्या में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाएं और वहां मरीजों के लिए प्रयाप्त मात्रा में दवाईयां और स्वच्छ खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पिछली बार आॅक्सीजन की कमी सामने आई थी परंतु इस बार प्रयाप्त आॅक्सीजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि उस समय 6 किलोलीटर लिक्विड आॅक्सीजन उपलब्ध थी परंतु हाल ही में सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में 10 किलोलीटर लिक्विड आॅक्सीजन का प्लांट शुरू हो चुका है, जिससे आॅक्सीजन की उपलब्धता बढ कर 16 किलोलीटर हो गई है।
//